11.3 C
London
Friday, April 19, 2024

दीवाली के दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ी राहत, जानिए आपके शहर का भाव

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से परेशान लोगों को दीपावली से पहले केन्द्र सरकार के साथ कुछ राज्य सरकारों की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। सबसे पहले केन्द्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान हुआ। इसके कुछ ही देर बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये लीटर वैट कम कर दिया। केन्द्र और राज्य सरकार के इस ऐलान के बाद दीपावली के दिन लखनऊ में पेट्रोल 101.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इन राज्यों में 17 रुपये सस्ता हुआ डीजल

कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और सस्ता करने के लिए करों में और कटौती कर दी। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर करों में सात-सात रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी, जिससे वहां पर डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ जाएगी।

प्रमुख शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर116.34110.53
दिल्ली103.9786.67
मुंबई109.9894.14
चेन्नई101.4094.43
कोलकाता104.6789.79
भोपाल112.5695.40
रांची98.5291.56
बेंगलुरु117.6492.03
पटना107.9293.10
चंडीगढ़100.1286.46
लखनऊ101.0587.09
नोएडा101.2987.31

स्रोत: आईओसी

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here