12 C
London
Tuesday, April 16, 2024

Petrol-Diesel Price Today: तीसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, मुंबई में 108 पार, ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

IOCL ने आज फिर आम आदमी को झटका दिया है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) में इजाफा किया गया है. पेट्रोल डीजल हो रही बढ़ोत्तरी के चलते इस समय देश के सभी शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट ऑल टाइम हाई पर हैं. कई शहरों में पेट्रोल के रेट 110 रुपये लीटर के पार हो गए हैं. आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई.

कई शहरों में पेट्रोल के 110 रुपये लीटर के पार निकल गए हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए, तो पेट्रोल सबसे महंगा मध्य प्रदेश (सिवनी में 113.28 रुपये प्रति लीटर) और राजस्थान (श्रीगंगानगर में 113.01 रुपये प्रति लीटर) में बिक रहा है.

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 02 October 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 102.14 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 108.19 रुपये और डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 99.80 रुपये और डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर

तेल कंपनियों ने सात दिनों में यह छठवां मौका है जब पेट्रोल डीजल के बढ़ाए हैं. तेल कीमतों को प्रभावित करने वाले क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत में कमी आने के बाद भी ईंधन के दाम कम होने में लंबा वक्त लग गया. केंद्र ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी 62 फीसदी का इजाफा किया है.

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here