36.1 C
Delhi
Monday, June 5, 2023
No menu items!

पटौदी नबाब सैफ अली खान को लगता है इस बात का डर, बोले- ऐसा हुआ तो और बच्चे हो जाएंगे

Saif Ali Khan और Rani Mukerji इन दिनों अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली: Saif Ali Khan और रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अब फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएगी. शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल (Kapil Sharma) फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

सैफ ने ज्यादा काम करने की बताई वजह
प्रोमो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि वह घर पर खाली क्यों नहीं बैठना चाहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सभी सितारों का शो में स्वागत करते हैं. वह सैफ (Saif Ali Khan) से पूछते हैं, ‘सैफ सर का इस साल में ये तीसरा प्रोजेक्ट है. पहले ‘तांडव’ किया, फिर ‘भूत पुलिस’ और अब ‘बंटी और बबली 2′. सर आप लगातार काम कर रहे हैं या फिर फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर आप पर भी है?’ इस पर सैफ (Saif Ali Khan) जवाब देते हैं, ‘नहीं, फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं है. मुझे इस बात का डर है अगर मैं घर पर बैठा रहूंगा तो और बच्चे हो जाएंगे.’ यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

- Advertisement -

सैफ अली खान के हैं चार बच्चे 
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के चार बच्चे हैं. पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) से सारा अली खान (Sara Ali Khan), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए. वहीं, दूसरी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) को जन्म दिया है. बता दें कि सैफ अली खान फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) के बाद ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) मूवी में नजर आएंगे. यह एक बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अलावा प्रभास (Prabhas), सनी सिंह (Sunny Singh) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे सितारे नजर आएंगे. यह हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. 

‘भूत पुलिस’ में आए थे नजर 
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) में नजर आए थे. इसमें उन्होंने अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम किया था. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया था.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here