9.4 C
London
Wednesday, April 24, 2024

फाइनल में पाकिस्तान की जीत पक्की, इन 11 महारथियों के आंकड़े खुद देते हैं जवाब

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस खिताबी जंग में टीम को कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बेहद आस है. सेमीफाइनल में अर्द्धशतक जड़ने के बाद वह लय में भी आ गए हैं. बाबर के अंदर वह काबिलियत है जो एक चैंपियन खिलाड़ी के अंदर होते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 98 मैच खेलते हुए 93 पारियों में 41.54 की औसत से 3323 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 30 अर्द्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 127.96 का है. (AFP)

पाकिस्तान की दूसरी आस विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हैं. रिजवान के बल्ले से भी सेमीफाइनल में 57 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी निकली थी. टीम को अगर खिताब उठाना है तो प्रदर्शन फाइनल में बेहद अहम होने वाला है. रिजवान ने ग्रीन टीम के लिए 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 68 पारियों में 49.43 की औसत से 2620 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 23 अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.75 का है. (AP)

खिताबी जीत में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज मोहम्म हारिस (Mohammad Haris) का प्रदर्शन बेहद अहम होने वाला है. उन्होंने टूर्नामेंट में जिस तेजी से रन बनाए हैं, उसे देख हर कोई प्रसन्न है. हारिस ने पाकिस्तान के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए चार पारियों में 24.0 की औसत से 96 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 152.38 का है. (AP)

टीम की चौथी सबसे बड़ी आस इन्फॉर्म बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) हैं. मसूद जारी टूर्नामेंट में अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए अबतक अपने करियर में 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 16 पारियों में 29.83 की औसत से 358 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 120.95 का है. (AP)

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को अगर खिताब उठाना है तो 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का प्रदर्शन बेहद अहम होने वाला है. अहमद ने मध्यक्रम की केंद्र बिंदु हैं. उन्होंने टीम के लिए अबतक 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 35 पारियों में 27.25 की औसत से 654 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.5 का है. (AP)

खिताबी जंग में ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की भूमिका बेहद अहम होने वाली है. नवाज बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. उन्होंने टीम के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 33 पारियों में 18.13 की औसत से 417 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.55 का रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 52 पारियों में 26.19 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पांच रन खर्च कर तीन विकेट है. (AP)

टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) भी गेंद और बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने में माहिर हैं. जारी टूर्नामेंट में उन्होंने यह करके भी दिखाया है. शादाब ने पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में 83 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 21.49 की औसत से 97 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन आठ रन खर्च कर चार विकेट है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान इतने ही मुकाबलों के 37 पारियों में 19.0 की औसत से 456 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 143.85 का है. उनके नाम एक अर्द्धशतक दर्ज है. (AP)

मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) तेज गेंदबाजी के साथ-साथ मौका मिलने पर बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाने का हूनर रहते हैं. उन्होंने टीम के लिए 25 टी20 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 19.39 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है. उनके बल्ले से आठ पारियों में 10.67 की औसत से 32 रन निकले हैं. 

युवा होनहार गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) से फाइनल मुकाबले में टीम को बेहद आस है. उनकी बलखाती गेंद विपक्षी टीम के लिए मुशीबत बनने वाली है. उन्होंने टीम के लिए अबतक 15 टी20 मुकाबले खेलते हुए 15 पारियों में 28.14 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट टीम में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर दो विकेट है. (AP)

मौजूदा समय में हारिस रउफ (Haris Rauf) की तेजतर्रार गेंदबाजी से पूरी दुनिया हैरान है. फाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहद अहम होने वाला है. रउफ ने पाकिस्तान के लिए 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 54 पारियों में 23.27 की औसत से 70 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च कर चार विकेट है. (AP)

टीम की सबसे बड़ी आस स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) हैं. उनका जलवा मैदान में देखने को मिला तो ग्रीन टीम की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 22.54 की औसत से 57 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च कर चार विकेट है. (AP)

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img