27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023
No menu items!

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने लाइव मैच के दौरान एक फेन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

- Advertisement -
- Advertisement -

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल  हो रहा है, जिसमे पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) लोगों से भिड़ते दिख रहे है। मैच के दौरान एक फैन द्वारा ट्रोल किये जाने पर वो अपना आपा खो बैठे और प्रशंसकों से ही भीड़ गए।

फील्डिंग के दौरान ट्रोल करने से आग बबूला हुए हसन

एक क्लब मैच के फील्डिंग के दौरान एक फैन ने हसन अली (Hasan Ali) को ट्रोल करते हुए 2021 वर्ल्ड कप के मैच मे छोड़े गए कैच को लेकर ट्रोल करनी शुरू कर दी और जब हसन अली की बर्दास्त की हद जब पार हो गई तो वो फैन से भीड़ गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और ऑनलाइन भी लोग हसन अली के इस हरकत पर मजे ले रहे है।

- Advertisement -

वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि अली गुस्से मे उस फैन को मरने के लिए दौड़ रहे है और अन्य लोग हसन अली को रोकते हुए दिख रहे है। इसी बीच माइक लिए कमेंटेटर लोगों पर टिप्पणी करते हुए कहते है कि  “इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी खेल रहा यही लेकिन लोग कोई इज्जत ही नहीं कर रहे है। बतमीज लोग ” 

हसन अली (Hasan Ali) की बात करे तो वे काबिल गेंदबाज है लेकिन 2021 का विश्व कप उनके लिए किसी बुरे सपने से काम नहीं था। जब अली ने मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया था जिसके बाद उनहोने इस जीवन दान को अपने टीम के लिए जीत मे तब्दील कर दिया जिसको लेकर हसन अली (Hasan Ali) को अब तक ट्रोल किया जा रहा है।

यहाँ देखें वीडियो

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img