नई दिल्ली, 23 जून: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार को एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। जिसमें अब तक 2 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 16 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चल रखा है। साथ ही आसपास के संवेदनशील इलाकों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। घटनास्थल के पास ही मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का घर मौजूद है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लाहौर के जौहर शहर में ये घटना हुई है। जिसके बाद घायलों को निजी कारों और ऑटो के जरिए करीबी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था, जिससे आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए। इसके अलावा घटनास्थल के करीब मौजूद कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
वहीं इस ब्लास्ट की प्रकृति कैसी थी, इसका पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन एक चश्मदीद ने बताया कि उसके इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बाइक खड़ी की थी। उसी में कुछ देर बाद विस्फोट हो गया। फिलहाल फॉरेंसिक की टीम सैंपल इकट्ठा करके जांच कर रही है। इसके अलावा वहां से कुछ ही दूरी पर आतंकी हाफिज सईद का घर भी मौजूद है।
मुंबई हमले का है मास्टरमाइंड
आपको बता दें कि हाफिज आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है। साथ ही अभी वो जमात-उद-दावा की कमान संभाल रहा है। मुंबई में 2008 में हुए हमले में हाफिज ही मास्टरमाइंड था। वैसे अमेरिका ने भी उस पर एक हजार करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन पाकिस्तान की वजह से वो खुलेआम घूमता रहता है।
You must log in to post a comment.