पाकिस्तान में चल रहा राजनीतिक संकट आज उस समय गहरा गया जब संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम खान ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ पेश किए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।उन्होंने इस प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ बताया।इमरान ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की मांग की है। अगर राष्ट्रपति ऐसा करते हैं तो देश में दोबारा से चुनाव होंगे।विपक्ष इस कदम से बेहद गुस्से में है।बयानइमरान बोले- सरकार को गिराने की विदेशी ताकतों की साजिश असफल हुई
अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के बाद देश को संबोधित करते हुए इमरान ने डिप्टी स्पीकर की प्रशंसा की और लोगों को चुनाव की तैयारी करने की बात कही।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश हो रही थी और एक चुनी हुई सरकार को गिराने की विदेशी ताकतों की साजिश असफल हो गई है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है और वो ही तय करें कि कौन सही है और कौन गलत।
You must log in to post a comment.