पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना छठा टी-20 शतक जड़ा है. इसके साथ ही बाबर, विराट कोहली को पीछे छोड़कर रोहित शर्मा के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हो गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को देश के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने रावलपिंडी में नेशनल टी-20 कप में नॉर्थन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए अपना छठा टी-20 शतक लगाया, जिसमें अहमद शहजाद और कामरान अकमल ने 5-5 रन बनाए थे.

बाबर आजम सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ गए. कोहली ने 315 मैचों में 5 शतक बनाए हैं जबकि बाबर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 194 मैचों में 6 शतक बनाए हैं.

बाबर सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा और शेन वॉटसन की पसंद में भी शामिल हो गए. बाबर आजम ने 63 गेंदों में 105 रनों की पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए, क्योंकि उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के साथ 63 रन की साझेदारी की.

बाबर आजम इस मैच में नाबाद रहे. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले यह रिकॉर्ड बनाकर भारत को भी सचेत कर दिया है. वर्ल्ड कप टी-20 में काफी लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. यह मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में होगा.
सर्वाधिक टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है. गेल ने मैचों में 22 शतक जड़े हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर माइकल क्लिंगर हैं, जिन्होंने 206 मैचों में 8 शतक लगाए हैं. तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 306 मैचों में 8 शतक लगाए हैं.

चौथे नंबर पर 324 मैचों में 8 शतक के साथ एरोन फिंच का नाम है. ल्यूक राइट पांचवें नंबर पर हैं, इन्होंने 336 मैचों में 7 शतक लगाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम छठे नंबर पर आते हैं, 370 मैचों में 7 शतक लगाए हैं. सातवें नंबर पर शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 343 मैचों में 6 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा आठवें नंबर पर हैं, इन्होंने 353 मैचों में 6 शतक जड़े हैं. बाबर आजम ने अब 194 मैचों में 6 शतक लगाए.