यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। टीम अफगानिस्तान से पहले न्यूजीलैंड और टीम इंडिया जैसी मजबूत टीमों को भी मात दे चुकी है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत में कप्तान बाबर ने अहम भूमिका निभाई और 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जहां विराट ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने के लिए 30 पारियां खेली थीं, वहीं बाबर ने इतने रन बनाने के लिए उनसे चार पारियां कम खेलीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर आता है, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक हजार रन बनाने के लिए क्रमश: 31, 32 और 36 पारियां लीं हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाक टीम जब 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत खराब रही थी, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और फखर जमां के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई।
इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 72 रनों का स्कोर बना लिया था और उसे अगली 60 गेंद में 76 रन बनाने थे। इस जोड़ी को मोहम्मद नबी ने तोड़ा। बाबर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने में सफल रहे, लेकिन 17वें ओवर में स्टार स्पिनर राशिद खान का शिकार बन गए। इसके बाद आसिफ अली ने करीम जनात के एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को मैच जिताया।
You must log in to post a comment.