12.1 C
London
Friday, April 19, 2024

हमारे बच्चों को आतंकी कहकर मारा, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए था

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने चुनाव में कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है। इसके अगले ही दिन मौलाना तौकीर ने बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

मौलाना तौकीर रजा खां ने अपने हालिया बयान में कहा, यह बात बिल्कुल सही है कि हम कांग्रेस के खिलाफ रहे हैं। हमसे एक गलती ये हुई कि हम कांग्रेस की गलत पॉलिसी में शामिल हुए और हमने कांग्रेस को भी बहुत करीब से देखा है। 2009 में जब मैं कांग्रेस के साथ खड़ा था और कांग्रेस को जिताया था, तब मैंने मंच से कहा था कि कांग्रेस ये न समझे कि उसको माफ कर दिया है, अभी मुसलमानों ने आपको पैरोल पर छोड़ा है।

बटला हाउस में जो मारे गए उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए था
तौकीर रजा ने आगे कहा, अगर आपका काम आगे ठीक रहेगा तो आपके बारे में आगे सोचा जाएगा, लेकिन उन्होंने समझा कि अब सरकार बन गई है। उन्होंने मुझसे कहा था कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम बटला हाउस एनकाउंटर की जांच कराएंगे। अगर बटला हाउस एनकाउंटर की जांच करा ली होती तो दुनिया को पता चल जाता कि जो मारे गए, वो आतंकी नहीं थे उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए था। 

‘हमारे बच्चों को आतंकी कहकर मारा डाल गया’
मौलाना तौकीर बोले, जो इंस्पेक्टर शर्मा मारे गए उनका कत्ल हुआ, उनको भी उनकी पुलिस ने मारा था। उस वक्त जांच नहीं कराई गई, कांग्रेस ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा। उन्हें पुलिस के मनोबल की ज्यादा परवाह थी 20 करोड़ मुसलमानों के मनोबल की उन्हें परवाह नहीं थी। हमारे बच्चों को आतंकवादी कहकर मार डाला गया। 

तौकीर रजा ने ये भी कहा कि, कांग्रेस से मेरी शिकायतें हमेशा रहीं, मैंने कांग्रेस को करीब से देखा और मैंने ये महसूस किया कि कांग्रेस को चारों तरफ से आरएसएस के लोगों ने घेरा हुआ है। मैंने हमेशा कांग्रेस की मुखालफत की है और हमेशा करता रहूंगा। लेकिन अब जब मैं प्रियंका गांधी से मिला, जब उन्हें करीब से समझने की कोशिश की तो मैंने महसूस किया कि इस वक्त केवल उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे देश में सिर्फ ये दो भाई-बहन हैं जो सच्चे सेक्यूलरिस्ट हैं। ये लोकतंत्र में यकीन रखते हैं बाकी तमाम लोग लोकतंत्र की, सेक्यूलरिज्म की बातें करते हैं, ये दोनों सच्चे सेक्यूलरिस्ट हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here