Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती हैं. नजर पड़ते ही लोग इनमें छिपे रहस्यों को सुलझाने में जुट जाते हैं. अभी इसी तरह की एक तस्वीर फिर सामने आई है, जो दिखने में तो बेहद आसान है, लेकिन सोल्व करना इसे बहुत ही मुश्किल है. इस तस्वीर में आपको शिकारी दिख रहा होगा जो बंदूक लिए अपने शिकार पर निशाना साध रहा है. मगर वो इस बात से अनजान है कि उसके पीछे एक भालू भी छिपा है.
तस्वीर में छिपा है भालू
वायरल हो रही इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह तस्वीर में एक शिकारी बंदूक लिए अपने शिकार पर निशाना लगा रहा है. उसके चारों ओर बर्फीली पहाड़ी नजर आ रही है. तस्वीर में रहस्य की बात करें तो शिकारी के पास ही एक भालू भी दिखाई दे रहा है. आपको उसे ही ढूंढकर निकालना है और इसके लिए आपको 20 सेकेंड का समय दिया जा रहा है.
यहां छिपा है भालू

आप सबसे पहले पूरी तस्वीर को ध्यान से देखिए. फिर शिकारी के पीछे अपनी नजर गड़ाइए वहीं पर आपको उल्टा लटका हुआ भालू मिल जाएगा. हमेशा की तरह इस तस्वीर को भी सोल्व करने में लोगों की हालत खराब हो रही है. लेकिन कुछ लोग हैं जो बिना मदद के इसे सोल्व कर पा रहे हैं.