12.1 C
London
Friday, April 19, 2024

8GB रैम और ₹27999 कीमत वाला Oppo F21 Pro मिल रहा है सिर्फ़ ₹8699 रुपए में, ऐसे उठाए ऑफर का फायदा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दमदार कैमरे और खूबसूरत लुक वाला फोन चाहिए, तो नया Oppo F21 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को आप 9 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन की एमआरपी 27,999 रुपये है।

चौंक गए ना? दरअसल, हाल ही में लॉन्च हुए Oppo F21 Pro की कीमत में भारी कटौती के साथ मिल रहा है फोन को डील ऑफ द डे स्कीम के तहत भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन से खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के साथ अमेजन एक्सचेंज बोनस और ढेर सारे बैंक ऑफर भी प्रदान कर रही है।

जैसा ही कि हमने बताया कि फोन डील ऑफ द डे स्कीम के तहत मिल रहा हैइसलिए आपको तुरंत मौका का फायदा उठाना चाहिए। चलिए डिटेल में बताते हैं दमदरा कैमरा और खूबसूरत लुक वाले इस फोन को 9000 रुपये से कम में कैसे खरीदें…

9 हजार से कम में ऐसे खरीदें 28 हजार का फोन

अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, सनसेट ऑरेंज कलर में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Oppo F21 Pro की एमआरपी 27,999 रुपये है। लेकिन इसे 18 फीसदी छूट के साथ मात्र 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी पूरे 5000 रुपये कम में। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता। इसे और कम कीमत में खरीदा जा सकता है

बस इसके लिए आपके पास एक पुराना फोन होना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि आपको इस ओप्पो फोन को एक्सचेंज के साथ खरीदते हैं, तो आपको 12,300 रुपये तक की छूट मिल सकती है ध्यान देना बात यह है

एक्सचेंज ऑफर के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी लोकेशन पर यह ऑफर मिल रहा है या नहीं। इसके लिए आपको अमेजन पर पिन कोड डालकर चेक करना होगा। इसके अलावा अमेजन कई सारे बैंक ऑफर भी प्रदान कर रहा है…

1. बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड (नॉन ईएमआई) ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक का 10% इंस्टैंट डिस्काउंट। न्यूनतम खरीद मूल्य 7500 रुपये

2. बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक का 10% इंस्टैंट डिस्काउंट। न्यूनतम खरीद मूल्य 7500 रुपये

3. स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक का 7.5% इंस्टैंट डिस्काउंट।

4. एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये तक का 7.5% इंस्टैंट डिस्काउंट।

यानी अगर आपको सारे डिस्काउंट बेनिफिट्स मिल जाएं, तो Oppo F21 Pro (8GB रैम और 128GB स्टोरेज) को आप मात्र 8699 रुपये {₹22,999-(₹12,300+₹2,000)} में अपना बना सकते हैं।

Oppo F21 Pro 5G की खासियत

फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कलरओएस 12 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। बैक में डुअल ऑरबिट लाइट दी गई है। सेल्फी व के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में 33W सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here