एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की एक फोटो सामने आई है। जिसमें एक्ट्रेस को सुकेश किस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं जैकलीन के गले पर लव बाइट नजर आ रहा है।
सुकेश चंद्रशेकर पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। सुकेश ने 25 से 30 करोड़ जैकलीन पर खर्च करने की बात कबूली है। अब अभिनेत्री की नई फोटो वायरल हो रही है। इसमें सुकेश चंद्रशेखर उनके साथ नजर आ रहे हैं।
सुकेश जैकलीन को नाक पर किस कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के गले पर लव बाइट नजर आ रहा है। जैकलीन फर्नांडिस प्रिंटेड टॉप और सुकेश चंद्रशेकर हुडी पहने हुए हैं।
सुकेश ने खुलासा किया था कि वह अभिनेत्री के साथ रिश्ते में थे। उसने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे। जिसमें एक विदेशी घोड़ा, चार फारसी बिल्लियां, गुच्ची के तीन डिजाइनर बैग, शेनल और गुच्ची के कपड़े, लुई वीटॉन के शूज, दो डायमंड ईयररिंग, मल्टीस्टोन ईयररिंग और दो हरमेस ब्रेसलेट थे।
इसके अलावा एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, जो वापस कर दी थी। ठग ने एक्ट्रेस के रिश्तेदार के बैंक खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए थे।
You must log in to post a comment.