4.9 C
London
Friday, April 26, 2024

‘पठान’ के हिट पर बोले प्रकाश राज- बायकॉट गैंग भौंकते है.. मोदी की फिल्म को हिट नहीं करा पाए

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

प्रकाश राज बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने केरल में साहित्य फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस वक्त ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका जमकर बायकॉट किया गया लेकिन दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों की उमड़ पड़ी।

‘पठान‘ के खिलाफ चले बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं पड़ा। अब प्रकाश राज ने ‘पठान‘ की सफलता के बीच बायकॉट गैंग के बारे में कहा कि वे केवल ‘भौंक’ रहे हैं और फिल्मों के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते।

बायकॉट गैंग को सुनाई खरीखोटी

प्रकाश राज ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर इशारा किया जिसने यह साबित कर दिया कि लोग बायकॉट नहीं चाहते। प्रकाश राज ने केरल में मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स में हिस्सा लिया। इस दौररान कबीर बेदी, अमिताव घोष और सुधा मूर्ति भी समारोह में वक्ता थे। एक्टर का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘वो पठान पर बैन लगाना चाहते थे। इसका कलेक्शन 700 करोड़ होने जा रहा है। ये बेवकूफ जो पठान को बैन करना चाहते हैं, जो मोदी की फिल्म को 30 करोड़ के कलेक्शन तक भी नहीं ले जा पाए। वे सिर्फ भौक रहे हैं वो काटते नहीं हैं। चिंता मत करिए। साउंड पॉल्यूशन।‘

याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ साल 2019 में आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

विवाद के बाद फिल्म का किया था समर्थन

प्रकाश राज ने उन्हें इग्नोर करने की सलाह दी। इससे पहले उन्होंने ‘बेशरम रंग‘ के विवाद के बाद फिल्म का समर्थन किया था। उन्होंने एक आर्टिकल को शेयर करते हुए कहा था, ‘बेशरम कट्टर लोग… तब ठीक होता है जब भगवाधारी बलात्कारियों को माला पहनाया जाता है… हेट स्पीच देते हैं, एमएलए खरीदते हैं, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस हो तो नहीं चलेगा? बस पूछ रहा हूं।‘ ‘पठान‘ के बंपर ओपनिंग पर उन्होंने कलाकारों को बधाई दी थी।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img