10.2 C
London
Thursday, April 18, 2024

विराट कोहली का उड़ाने पर वसीम जाफर ने लगाई क्लास, कहा- बार में आर्मी ?

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अगर कोई टीम इंडिया या उसके खिलाड़ियों को छेड़े तो फिर छोड़ते नहीं. ऐसा ही कुछ उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सपोर्टर बार्मी आर्मी (Barmy Army) के साथ किया. दरअसल, बार्मी आर्मी ने ट्विटर हैंडल से जाफ़र के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक पुरानी तस्वीर अपलोड की. फोटो में कोहली को छद्म तीरंदाज की तरह लक्ष्य पर निशाना लगाते हुए देखा जा सकता है.  अपनी इस पोस्ट पर बार्मी आर्मी ने कैप्शन दिया कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. क्योंकि वो टोक्यो में तीरंदाजी की तैयारी कर रहे हैं.

विराट कोहली का मजाक उड़ाने पर जाफर ने बार्मी आर्मी की क्लास लगा दी. उन्होंने बार्मी आर्मी के पोस्ट पर लिखा कि बार्मी आर्मी या बार में आर्मी?. जाफर ने इस पोस्ट के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से जुड़ा एक मीम भी शेयर किया. फैंस को भी उनका यह मीम काफी पसंद आया और उन्होंने भी बार्मी आर्मी के ट्विटर पर मजे लेने शुरू कर दिए.

विराट कोहली का मजाक उड़ाने पर वसीम जाफर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सपोर्टर बार्मी आर्मी को ट्रोल कर दिया. (Wasim Jaffer/Barmy Army Twitter)

बार्मी आर्मी 1995 में बनी थी
बता दें कि बार्मी आर्मी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के समर्थकों का एक समूह है. इंग्लिश टीम जहां भी खेलने जाती है, बार्मी आर्मी से जुड़े सदस्य टीम की हौसला अफजाई के लिए वहां पहुंच जाते हैं. इसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अनाधिकारिक रूप से 12th Man माना जाता है. समूह को यह नाम ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 1994-95 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दिया था. उस समय समूह संगठित नहीं था. अब तो बकायदा इस ग्रुप ने खुद को इंग्लैंड में रजिस्टर्ड करा लिया है.

भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीता
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट की सीरीज होनी है. टीम इंडिया इंग्लैंड में 2007 से टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट सीरीज खेली है और उसने तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है. 2011 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 4-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी. तीन साल बाद यानी 2014 में भी भारत के हाथ नाकामी ही आई. तब इंग्लैंड ने पांच टेस्ट की सीरीज में भारत को 3-1 से हराया था. 2018 में भी इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here