27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023
No menu items!

बीयर की बोतल पर हिंदू देवी की फोटो लगाकर बेचा, हिंदुओं का फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

- Advertisement -
- Advertisement -

लंदन: ब्रिटेन में इन दिनों एक शराब बनाने वाली कंपनी के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. साथ ही मांग किया है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भी वापस ले. दरअसल, कंपनी बीयर के बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर लगाकर बेच रही है, जिसका पुरजोर विरोध हो रहा है.

एनसाइट यूके नाम के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि बिएन मंगर नाम की कंपनी हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाले प्रोडक्ट बेच रही है.

- Advertisement -

ब्रिटेन में मौजूद हिंदू समुदाय ने इस लेबल वाले सभी उत्पादों को वापस लेने की मांग की है. बता दें कि कंपनी मंडाला बीयर नाम से बीयर बेच रही है, जिसकी बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर छपी हुई है. इस मामले पर इनसाइट यूके ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बेहद असंवेदनशील, अपमानजनक और हिंदुओं के लिए हानिकारक है. बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीरें छापी जा रही हैं. हिंदू समुदाय ने मांग की है कि कंपनी ऐसे सभी उत्पादों को वापस ले और इसका प्रोडक्शन बंद करे.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों और नामों का गलत जगह इस्तेमाल किया गया है. साल 2021 में दक्षिण-पश्चिमी फ्रैंच में ग्रेनेड-सुर-गोरोन नाम की एक फ्रांसीसी शराब की कंपनी ने शिवा बीयर लॉन्च की थी, जिसका खूब विरोध हुआ था. वहीं इससे पूर्व साल 2018 में भी डर्बीशायर शराब कंपनी का हिंदू संगठन ने विरोध किया था. क्योंकि कंपनी ने बीयर की बोतल पर देवी काली की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

मंडाला बीयर को लेकर कंपनी का कहना है कि ये बीयर 18वीं शताब्दी की परंपरा से निकली है और मूल रूप से भारत में स्थित ब्रिटिश औपनिवेशिक सैनिकों के लिए बनाई गई थी. नाव से परिवहन का सामना करने के लिए बीयर में कड़वाहट और अल्कोहल की मात्रा ज्यादा थी. ाल 2021 में दश्रं ंग की है कि कंपनी ें डाला बीयर नाम से बीयर बेच रही है, जिसकी बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img