नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही लागू किए तीन संसोधित कृषि कानून को वापस ले लिया था। लेकिन किसानों ने अभी अपने हथियार नहीं डाले हैं, संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को कहा किसान 11 से 17 अप्रैल तक एमएसपी गारंटी सप्ताह का पालन करेंगे। लखीमपुर खीरी कांड में सरकार की भूमिका और किसानों के आंदोलन को दिए गए आश्वासनों के साथ विश्वासघात को लेकर 21 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कृषि कानूनों की वापसी से पहले देश भर में खासकर पश्चिम यूपी में किसानों ने अपनी इस मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं यूपी के लखीपुर में इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कथित तौर राज्य के गृहमंत्री के बेटे ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमें एक पत्रकारा समेत कुछ लोगों की मौत हो गई थी।
You must log in to post a comment.