12.7 C
London
Tuesday, March 26, 2024

अब 500 रुपए के जाली नोटों को पकड़ने का आया नया तरीका

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img


New Delhi:  
 इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हुआ है. जिसमें 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास होती है.

कई लोगों के पास नकली नोट आजाती है लेकिन वो पहचान नहीं पाते. हम यहां आपको इस 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं. 500 की नोट को कैसे पहचाने चलिए आज आपको बताते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट

पर इस 500 के इस नोट को पहचानने के लिए 17 पॉइन्ट्स बताए हैं. जैसे कि –

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर एकदम सेंटर में है.
5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

6. नोट को मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क दिखेगा.
9. राइट साइड अशोक स्तम्भ है. 
10 . नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
11.  स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
12.  भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here