उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उत्तर कोरिया के लोग किम जोंग की सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं, हर किसी को जरूरत से ज्यादा चिंता हो रही है. वजह है किम जोंग का लगातार घट रहा वजन।
कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में किम का वजन अचानक से काफी कम हो गया है. वे दुबले हो गए हैं। इसे देख वहां के लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं.
एक युवक ने एक न्यूज चैनल को बताया कि किम जोंग उन काफी दुबले-पतले और कमजोर दिख रहे थे। उनका यह हाल देखकर हम सबका दिल टूट गया। हमारी आंखें नम हो गईं।
अब इसी कड़ी में एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जहां किम जोंग उन किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. अब उस समय उनका कम वजन देखकर कई लोग हैरान थे, लेकिन पार्टी की ओर से इस पर कोई सफाई नहीं दी गई. ऐसे में सिर्फ कयास ही लगाए गए और कुछ भी साफ नहीं हो पाया।
You must log in to post a comment.