नई दिल्ली: पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने की वजह से उठे विवाद के कारण पार्टी से निलंबित की गईं बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची हैं. इस बार उन्होंने इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
यह पहला मौका नहीं है जब वे सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने कोर्ट से देश के अलग अलग हिस्सों में दायर प्राथमिकी को एक साथ रखने की अपील की थी लेकिन बीजेपी नेता के इस अनुरोध को अदालत ने मानने से इनकार कर दिया था.
याचिका में नूपुर शर्मा ने कोर्ट से देशभर में दर्ज एफआईर को दिल्ली में ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने नुपूर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए तल्ख टिप्पणी भी की थी.
कोर्ट ने बीजेपी नेता से कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए टीवी पर माफी मांगनी चाहिए. कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि किसी पार्टी के प्रवक्ता हो जाने से यह अधिकार नहीं मिल जाता कि वह कुछ भी कह सकते हैं.