केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का अब तक एक भी मामला भारत में दर्ज नहीं किया गया है.
मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान ये बताया.उन्होंने कहा कि अब तक वायरस के इस वैरिएंट के बारे में जो जानकारी मिली है उस पर आधारित एक एडवाइजरी जारी की गई है.उन्होंने बताया, “हमें जो भी संदिग्ध मामले दिख रहे हैं, हम उनकी तुरंत जांच कर रहे हैं. हम जीनोम सीक्वेंसिंग की पूरी प्रक्रिया को अपना रहे हैं. कोविड महामारी के संकट के दौरान हमने बहुत कुछ सीखा है और आज हमारे पास कई संसाधन और लैब मौजूद हैं. हम किसी भी स्थिति को संभाल सकते हैं.”उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि देश में वायरस के घुसने को रोकने के लिए हर संभव सावधानी बरती जा रही है।
- Advertisement -