महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी नीलोफर मलिक खान (Nilofer Malik Khan) ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मानहानि का नोटिस (Notice for Defamatory and False Allegation) भेजा है. नीलोफर ने देवेंद्र फडणवीस से माफी मांगने के लिए कहा है और कहा है अगर देवेंद्र फडणवी माफी नहीं मांगते हैं तो कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया जाएगा. बता दे कि देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मालिक के दामाद के घर से ड्रग्स मिलने की बात कही थी. इसी के चलते मानहानि का नोटिस भेजा गया है.

The world is about to receive just the news it needs. My team and I believe that journalism can change the world and we are on a mission to ensure that this happens. More by Jamil Khan
You must log in to post a comment.