नई दिल्ली. राजस्थान में हाल एक प्राचीन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद से काफी सियासी विवाद हुआ था. अब ऐसा ही विवाद दिल्ली में नजर आ रहा है. दिल्ली में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से श्रीनिवासपुरी के नीलकंठ महादेव मंदिर पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी हुआ है. इसके बाद से आप की ओर से बीजेपी निशाना साधा जा रहा है. आप MLA मंदिर के बाहर पहुंच गए हैं और चेतावनी दी है कि चाहे बीजेपी कितनी ही ताकत लगा ले, मंदिर नहीं टूटने देंगे.
आप के नेताओं का कहना है कि बीजेपी पहले दुकानदारों और मकान मालिकों से उगाही करती थी. अब भाजपा मंदिर के गुल्लक से भी उगाही करने लगी है. इस आदेश के बाद लोग चकित हैं. सभी लोग चाहते हैं कि यह मंदिर किसी भी हालत में ना टूटे. आप नेताओं का कहना है कि भाजपा को आस्था से कोई मतलब नहीं है. नेताओं के अनुसार भाजपा भारतीय आस्था को चोट पहुंचा रही है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि मंदिर पर बुलडोजर चलाने को लेकर 13 अप्रैल को नोटिस चस्पा किया गया था. इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के डब्ल्यूपी (सी) 5234/2011 भीम सेन और एआर बनाम एमसीडी और अन्य आदेश का भी हवाला दिया गया था. इस केस में कोर्ट का कहना था कि मंदिर में स्थापित मूर्ति वाली जगह को छोड़कर अन्य निर्माण को ध्वस्त किया जा सकता है. इस नोटिस के अनुसार यह सरकारी भूमि है. कोर्ट का यह आदेश 10 साल पहले आया था और यह मंदिर 25 साल पुराना है. यही कारण है कि इस इलाके के लोगों के बीच इस मंदिर को लेकर काफी आस्था है. फिलहाल आप पूरी तरह से कोशिश कर रही है कि यहां बुलडोजर ना चल सके.