12.5 C
London
Friday, April 26, 2024

न्यूज़ ऐंकर रुबिका लियाक़त की मोर्फड आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

एक वायरल तस्वीर में एक महिला एक पेड़ के नीचे मैट पर व्यायाम करती दिख रही है. फ़ोटो इस दावे के साथ वायरल है कि वो महिला ABP News की एंकर रूबिका लियाक़त हैं. फ़ोटो को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिये शेयर किया जा रहा है और उनके साथ तमाम आपत्तिजनक टिप्पणियाँ भी की जा रही हैं. ‘अहमद जी’ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इसे शेर किया और लिखा कि ‘लियाकत भाईजान का अपना तरीका है आसन करने का….’

बिल्कुल यही फ़ोटो फ़ेसबुक पर पृथ पाल सिंह नाम के एक यूज़र ने इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है.

ये फ़ोटो ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगह बिल्कुल इसी कैप्शन के साथ ख़ूब वायरल हो रही है.

फ़ैक्ट चेक वायरल फ़ोटो को ध्यान से देखने में ये साफ़ साफ़ एडिटेड नज़र आ रही है. ये बिल्कुल स्पष्ट दिखता है कि इस तस्वीर में किसी और का चेहरा अलग से जोड़ा गया है. हमने असल तस्वीर ढूँढने के लिये इसे Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. कुछ देर खोजने के बाद हमें इस फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर की ऑरिजनल कॉपी मिल गई. ये फ़ोटो दरअसल बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री सोनाली सेगल की है जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 May 2021 को पोस्ट किया था. इस फ़ोटो में वो व्यायाम करती नज़र आ रही हैं.

सोनाली सेगल की इसी फ़ोटो को एडिट करते उसमें एंकर रूबिका लियाक़त का चेहरा अलग से जोड़ा गया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. हमने इस वायरल फ़ोटो के संबंध में सोनाली सेगल को संपर्क भी किया लेकिन ये आर्टिकल लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं मिल पाया था. जवाब मिलने पर रिपोर्ट अपडेट की जाएगी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

1 COMMENT

  1. रूबिका को बदनाम करने की कोशिश नाकाम। कुत्तों की कोई जात नहीं होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here