8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

तेज बुखार में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए नीरज चोपड़ा, कहा- अब तक केवल TV पर देखा था

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नयी दिल्‍ली : टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्‍ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए है. तेज बुखार के बाद भी वे ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे और कहा कि पहली बार सामने से देश रहा हूं, अब तक केवल टीवी पर ही देखा है. नीरज चोपड़ा पहले ऐसे भारतीय एथलीट हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने भाला फेंक में गोल्ड जीता है.

शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर दी थी कि नीरज चोपड़ा बीमार हैं. उन्हें तेज बुखार और गले में खराश की शिकायत थी. इसके बाद उन्होंने कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, लेकिन उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था. इसके बाद इस एथलीट ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया और तड़के सुबह लाल किला पहुंच गये

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ-साथ टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ी और पदकवीर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सभी खिलाड़ियों को आज 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. ओलिंपिक में भारत के गोल्ड जीतने पर पूरे देश में जश्न मना था. खुद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी थी.

नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलिंपिक 2020 में पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता में 87.58 मीटर भाला फेंका था. उन्होंने दूसरे प्रयास में यह उपलब्ध हासिल की थी. कोई भी और खिलाड़ी उनकी बराबरी नहीं कर पाया और आखिरकार उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया. ओलिंपिक इतिहास में भारत ने पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए होटल से निकलते हुए नीरज चोपड़ा ने एएनआई से कहा कि पहले हम इसे (झंडा फहराने की रस्म) टीवी पर देखते थे और अब हम खुद वहां जा रहे हैं. यह एक नया अनुभव है. हमने इतने लंबे समय तक व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीता था. मुझे अच्छा लगा कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हुआ.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here