पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये दावा करके पंजाब की राजनीति में भूचाल ला दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू को कैबिनेट मंत्री बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से सिफारिश की गई थी। कांग्रेस इस मुद्दे पर सवालों के घेरे में है लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की अब तक की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों पर अब नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रतिक्रया दी है।
कैप्टन के आरोपों पर सिद्धू का जवाब: पंजाब चुनाव को लेकर जालंधर में आयोजित किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस में जब नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल पूछा गया कि कैप्टन ने आरोप लगाया है कि आपको कैबिनेट में शामिल करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिफारिश की थी। इसका जवाब देते वक्त सिद्धू भड़क गए और उन्होंने अजीबोगरीब बयान दे दिया।
“उन्हें अमृतसर लेकर जाकर झटके लगवाओ”: सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इन बातों का पंजाब की तरक्की से क्या लेना? उन्हें अमृतसर लेकर जाओ और झटके (इलेक्ट्रिक शोक) लगवाओ। पांच साल तक वे वह चुप क्यों थे? सो रहे थे क्या? सिद्धू ने इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को फुंका हुआ कारतूस भी बताया था।
सीएम चन्नी ने भी कैप्टन पर बोला हमला: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तकरार बढ़ गई है। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी हमला बोलते हुए कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक चला हुआ पटाखा है। उन्होंने पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। अब उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है।
बता दें कि सोमवार को अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मैंने उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरफ से मुझे संदेश आया कि सिद्धू को कैबिनेट में शामिल किया जाए, अगर वो काम ना करें तो उन्हें हटा सकते हैं’। कैप्टन के इस दावे के बाद सिद्धू ने कहा था कि समय आने पर वे भी कई बातों का खुलासा करेंगे।
You must log in to post a comment.