कराची: टीवी एंकर नौमान नियाज ने ऑन-एयर (कार्यक्रम के दौरान) बहस के लिए शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांग ली है.
लेकिन साथ ही कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पीटीवी के साथ प्रतिबद्धता को हलके में ले रहे थे जिसके कारण भी ये घटना हुई.
- Advertisement -
अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वो पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं.
नियाज ने जिस तरीके से अख्तर से व्यवहार किया था, उससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी जिसमें से कई ने टीवी एंकर की बर्खास्तगी की मांग की थी.
ये घटना विश्व कप शो के दौरान हुई थी जिसमें सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे.