मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं.
कई बार अपने बेतूके बयानों की वजह से मुनव्वर फारूकी को जेल जाने की नौबत का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने भारतीय वेब सीरीज के सीजन 2 को लेकर भद्दा कमेंट किया है, जिस पर फेमस वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) के लेखक भड़के गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर को आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.
मुनव्वर फारूकी ने इंडियन वेब सीरीज के सीजन 2 पर उठाए सवाल
दरअसल मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मुनव्वर फारूकी ने लिखा था कि अक्सर ऐसा क्यों होता है कि इडियन वेब शो सीजन 2 में आते ही बोरिंग हो जाते हैं.
इस पर अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के लेखक सुमन कुमार ने मुनव्वर फारूकी को लपेटे में ले लिया और उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक्सक्यूज मी? लिखा है.
इतना ही नहीं सुमन कुमार के अलावा फैन्स ने भी मुनव्वर फारूकी के इस कमेंट को विवादित बताया है. मालूम हो कि एक्टर मनोज वाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन 2 इंडिया की टॉप वेब सीरीज में शुमार है.
