9.4 C
London
Wednesday, April 24, 2024

मुंबई ड्रग्स केस की जांच से हटाए गए वानखेड़े, नवाब मलिक बोले- ये तो शुरुआत है

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबई. मुंबई ड्रग्स केस की जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दिल्ली टीमें (Delhi Teams) करेंगी. एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बताया है कि मुंबई ड्रग्स और अन्य पांच मामलों की जांच दिल्ली टीम करेगी. ये एक प्रशासनिक फैसला है. इस खबर पर मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कहा है कि उन्हें जांच से हटाया नहीं गया है.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- ‘मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. इसलिए मुंबई ड्रग्स मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है.’

नवाब मलिक की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जांच से वानखेड़े को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया है- ये तो बस शुरुआत है, सिस्टम को साफ करने के लिए अभी काफी कुछ किया जाना है, हम वो करेंगे.

वानखेड़े को जांच से हटाए जाने का आदेश जारी किया जा चुका’
सीएनएन-न्यूज़18 को मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी के दिल्ली सूत्रों का कहना है कि वानखेड़े को जांच से हटाए जाने का आदेश जारी किया जा चुका है. एनसीबी के डायरेक्टर जनरल ने फैसला किया है कि अन्य चार हाई प्रोफाइल मामलों को एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट की बजाए केंद्रीय टीम देखेगी.

नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाई है आरोपों की झड़ी
वानखेड़े इस वक्त मुंबई की जोनल यूनिट के हेड हैं. दरअसल वानखेड़े पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं. इस कारण वानखेडे़ चर्चा में आ गए हैं. हालांकि वानखेड़े ने आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. वानखेड़े बीते सोमवार को दिल्ली में सीनियर अधिकारियों से मिले  थे. इसके अलावा वो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से भी मिले थे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here