वाराणसी. पुलिस की फाइलों में आईएस 191 गैंग के लीडर के नाम से दर्ज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है. पूर्वांचल के गाजीपुर (Ghazipur) में जिस घर से पहले मुख्तार अंसारी की पसंदीदा ऑडी कार (Audi Car) जब्त की गई थी, उसी घर को पुलिस ने बेनामी संपत्ति मानते हुए कुर्क कर दिया है.
तस्वीरों में दिख रहा ये आलीशन घर वही है, जहां से कुछ दिनों पहले गाजीपुर पुलिस ने वो ऑडी कार जब्त की थी. जिस पर कभी माफिया मुख्तार अंसारी चलते थे. लेकिन पहले डुगडुगी पिटवाकर उस ऑडी कार को जब्त किया और अब उसी स्टाइल में उस घर को भी कुर्क की कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया है.
दरअसल, आरोप है कि ये सारी संपत्ति बेनामी है और अवैध तरीकों से हासिल की गई कमाई से खड़ी की गई थी. ये घर गाजीपुर के कोतवाली इलाके के सैयदबाड़ा में बना हुआ था. ये घर मुख्तार के साले सरजील रजा के नाम पर था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 18 लाख है.
यही नहीं, अब वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा के आदेश पर गाजीपुर से पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंची है. लखनऊ में मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के नाम से गोमती नगर में जो घर है, उसे भी पुलिस कुर्क की कार्यवाही के लिए जब्त करेगी. इसकी कीमत भी करीब एक करोड़ है.
पूर्वांचल में जारी मिशन मुख्तार के तहत अब तक मुख्तार अंसारी को पुलिस ने 350 करोड़ की चोट पहुंचाई है. जबकि पूरे पूर्वांचल में अलग अलग गैंग के खिलाफ पांच सौ करोड़ आर्थिक चोट पहुंचाई गई है. आने वाले समय में विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. क्योंकि पुलिस की जांच के रडार पर असलहे भी हैं. मुख्तार से जुड़े अलग-अलग लोगों के असलहों का सत्यापन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले एक दो में इस भी पुलिस बड़ा एक्शन ले सकती है.
You must log in to post a comment.