17.1 C
Delhi
Saturday, April 1, 2023
No menu items!

टीवी के महादेव Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू इयर पर फैंस को दिया सरप्राइज़

- Advertisement -
- Advertisement -

नए साल की शुरुआत हुई है और टीवी की दुनिया से सबसे बड़ा सरप्राइज आ गया है. टीवी में भोलेनाथ का रोल प्ले कर घर-घर में पॉपुलर होने वाले एक्टर मोहित रैना ने शादी कर ली है. ये खबर उनके फैंस के लिए जरा चौंकाने वाली है.

किसी को ही शायद इस बारे में पता हो कि मोहित की गर्लफ्रेंड भी है. और उनकी गर्लफ्रेंड अदिति अब उनकी वाइफ बन गई है. शादी के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

- Advertisement -

खुद एक्टर मोहित रैना ने अपने शादी की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को देख फैंस चकित रह गए हैं. शादी के जोड़े में कपल काफी खूबसूरत लग रहे हैं. फैंस समेत इंडस्ट्री से भी उन्हें बेस्ट विशेज मिल रही हैं. फैंस तो एक्टर की इस खुशखबरी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

मोहित को मिला उनका हमसफर

फोटोज शेयर करने के साथ ही मोहित ने कैप्शन में लिखा कि- प्यार में कोई बाधा नहीं होती, प्यार सारी बाधाओं को फांद जाता है, सारे व्यवधानों को पार कर जाता है, मुश्किल से मुश्किल दीवारों को तोड़ देता है. प्यार उम्मीद से भरा होता है. उम्मीद और अपने परिवारवालों की दुआओं की मदद से अब हम दो नहीं रह गए हैं बल्कि एक हो गए हैं. इस नए सफर पर हम दोनों आपसे ढेर सारी ब्लेसिंग्स चाहते हैं. अदिति और मोहित.

उरी फिल्म का रहे हैं हिस्सा

एक समय ऐसा भी रहा है जब एक्ट्रेस मौनी राय संग मोहित रैना के रिलेशनशिप की खबरें सुनने में आती थीं. मगर एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे और मौनी सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित को देवों के देव महादेव, मुंबई डायरीज 26/11 और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आ चुके हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here