आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के विरुद्ध 10 विकेट से मुकाबला हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना हुई थी. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपत्त्तिजनक टिप्पणी की थी
अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शमी को बुरा-भला कहने वालों को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि धर्म के आधार पर किसी पर हमला करना सबसे निंदनीय है.
- Advertisement -
कोहली ने कहा, “यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है. किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता है. मैंने कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा.”
उन्होंने आगे कहा, “धर्म बहुत पवित्र चीज है. हमारा भाईचारा, हमारी दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता है और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है, जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें श्रेय देता हूं.”