33.1 C
Delhi
Tuesday, October 3, 2023
No menu items!

T20 क्रिकेट के नए बॉस बनकर उभरे मोहम्मद रिजवान, एक साल में बना डाले इतने रन

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली. साल 2021 में टी20 क्रिकेट में दुनिया को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के रूप में नया सितारा मिला.  विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल के अलावा घरेलू और लीग क्रिकेट में भी कोहराम मचाया है. उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में(Pakistan vs West Indies) 87 रन की आक्रामक पारी खेली. इसके साथ उनके 2021 में टी20 क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन हो गए हैं. एक कैलेंडर ईयर में इस मुकाम को पाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साल 2021 के टी20 के प्रदर्शन को देखें तो वे 2036 रन बना चुके हैं. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दूसरे, क्रिस गेल तीसरे, विराट कोहली चौथे स्थान पर है. बाबर ने भी साल 2021 में 1779 रन जड़ डाले है. वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने साल 2015 में 1665 रन बनाए थे. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे

- Advertisement -

मोहम्मद रिजवान इस साल टी20 इंटरनेशनल में 26 पारियों में 1326 रन बना चुके हैं. एक शतक और 12 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 104 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है. इस दौरान वे 119 चौके और 42 छक्के लगा चुके हैं. वे एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

मोहम्मद रिजवान एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गज भी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 641 रन बनाए थे. गेल तो 500 रन भी नहीं बना सके हैं.

रिजवान के टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे
उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वह 138 पारियों में 40 की औसत से 4065 रन बना चुके हैं. एक शतक और 29 अर्धशतक लगाया है. 380 चौके और 105 छक्के जड़ चुके हैं.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here