8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

मोहम्मद रिजवान ने बना दिया पहाड़ सा रिकॉर्ड, कोहली और गेल का यहां तक पहुंचना नामुमकिन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कराची. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में (Pakistan vs West Indies) 78 रन की आक्रामक पारी खेली. इसके साथ उनके 2021 में टी20 में 1200 रन हो गए हैं. यहां तक बाबर आजम (Babar Azam) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं पहुंच सके हैं.

मोहम्मद रिजवान के साल 2021 के टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें तो वे 24 पारियों में 75 की औसत से 1201 रन बना चुके हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 104 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है. इस दौरान वे 105 चौके और 38 छक्के लगा चुके हैं. वे एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

मोहम्मद रिजवान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 गेंद पर 78 रन बनाए. 10 चौके जड़े. यानी उन्होंने 40 रन बाउंड्री से बनाए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल की 12वीं फिफ्टी है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे इस मैच में से पहले 135 पारियों में 39 की औसत से 3862 रन बना चुके हैं. एक शतक और 27 अर्धशतक लगाया है. 101 छक्के जड़ चुके हैं.

बाबर के पास 1 हजार रन तक पहुंचने का मौका

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस साल टी20 इंटरनेशनल में 27 पारियों में 37 की औसत से 853 रन बना चुके हैं. यह उनका एक साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सीरीज में अभी 2 मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में वे भी 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं. विराट कोहली और क्रिस गेल (Chris Gayle) एक साल में टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 641 रन बनाए थे. गेल तो 500 रन भी नहीं बना सके हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here