7.9 C
London
Tuesday, April 16, 2024

‘शानदार’ नौकरी ! 63 लाख के पैकेज में सालभर काटनी होगी ब्रोक्ली और गोभी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अगर लाखों का पैकेज मिल रहा हो, तो इंसान कई बार वर्क प्रोफाइल भी ठीक से देखना नहीं चाहता. सोचिए, अगर सब्ज़ी तोड़ने के लिए साल में 63 लाख रुपये किसी को दिए जाएंगे, तो भला उसे क्यों ऐतराज़ होगा? यूनाइटेड किंगडम की एक फार्मिंग कंपनी की ओर से पूरे साल गोभी तोड़ने के लिए स्टाफ को भारी-भरकम सैलरी ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही कुछ और भी चीज़ें हैं, जो इस नौकरी की ओर किसी को भी आकर्षित करेंगी.

टी एच क्लेमेंट्स एंड सन लिमिटेड की ओर से दी जा रही इस नौकरी का विज्ञापन बाकायदा ऑनलाइन दिया गया है. विज्ञापन में कहा गया है कि पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोक्ली तोड़ने की नौकरी के लिए हर घंटे £30 यानि भारतीय मुद्रा में 3000 रुपये से ज्यादा की दिहाड़ी मिलेगी.

साल भर में इस नौकरी के लिए £62,400 यानि 63,11,641 रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. जॉब प्रोफाइल के तौर पर बताया गया है कि ये शारीरिक मेहनत का काम है, और पूरे साल इसे करना पड़ेगा.

इस नौकरी के लिए दो विज्ञापन ऑनलाइन पब्लिश कराए गए हैं. एक विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी पत्तागोभी तोड़ने के लिए की तलाश में है. ये काम पीसवर्क है, यानि जितनी गोभी और ब्रोक्ली तोड़ी जाएंगी, उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे. इस नौकरी में हर घंटे 3000 रुपये कमाने तक की संभावना है. ये काम पूरे साल चलने वाला है.

दिलचस्प बात तो ये है कि नौकरी में वेतन हर पीस के हिसाब से मिलेगा, यानि एक दिन में ज्यादा पैसे कमाने का भी विकल्प खुला हुआ है. जितनी सब्ज़ियां तोड़ी जाएंगी, उस हिसाब पैसे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. वैसे भी खेती के काम में इतनी ज़बरदस्त सैलरी का ऑफर ही अपने आपमें काफी चौंकाने वाला है.

चूंकि इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में वर्कर्स की संख्या कम हो चुकी है, ऐसे में सरकार सीज़नल एग्रीकल्चरल वर्कर्स स्कीम के तहत लोगों को 6 महीने के लिए यहां आने का मौका दे रही है, ताकि वे खेती के लिए काम कर सकेंगे. खेती ही नहीं, इस वक्त देश के कई और सेक्टर्स में भी स्टाफ की भारी कमी होने की वजह से यहां अच्छा वेतन ऑफर किया जा रहा है. ड्राइवर्स से लेकर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों की भी भारी कमी है, ऐसे में उनके वेतन में 75 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here