9.2 C
London
Friday, March 29, 2024

मौलवी इब्राहिम रायसी बने ईरान के नए राष्ट्रपति, 60 फीसदी वोटो से की जीत हासिल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

तेहरान: ईरान में अति रुढ़िवादी मौलवी इब्राहिम रायसी (Conservative Cleric Ebrahim Raisi) को राष्ट्रपति चुनाव (Iran Presidential Election) में शनिवार को विजेता घोषित किया गया. 60 साल के रायसी अगस्त में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी (Hassan Rouhani) की जगह लेंगे.

ईरान में यह सत्ता परिवर्तन ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ हुए परमाणु समझौते की बहाली को लेकर बातचीत चल रही है. ईरान एटमी डील से दोबारा जुड़ना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर. जबकि मध्य पूर्व में इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष फिर उभर आया है.

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार कई राजनीतिक हस्तियों को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ऐसे में रायसी की जीत पक्की मानी जा रही थी. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि रायसी को शुक्रवार रात तक गिने जा चुके 90 फीसदी वोटों में 62 फीसदी हासिल हो चुके थे. इसके बाद तीन अन्य राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी.

उदारवादी धड़े के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी ने भी कहा कि वो जनता को उनकी पसंद के लिए बधाई देते हैं. रुहानी दो बार ईरान के राष्ट्रपति रहे और उनका आठ साल का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है. ईरान में कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति रह सकता है.

प्रेसिडेंट इलेक्शन में तीन अन्य प्रबल दावेदारों में अति रुढ़िवादी मोहसिन रेजाई, अमीरुहोसैन काजिजादेह हाशेमी और सुधारवादी अब्दुलनासिर हेमाती ने नतीजों के कुछ घंटों बाद ही हार स्वीकार कर रायसी को बधाई दे दी थी.

चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और लोकप्रिय नेता महमूद अहमदीनेजाद को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. उम्मीदवारी पर रोक से नाराज अहमदीनेजाद ने मतदान का बहिष्कार करते हुए कहा कि वो इस पाप के भागीदार नहीं बनेंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here