ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर की ओर से कमीशन कार्यवाही की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपे जाने के बाद दूसरे दिन जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में नामाजी पहुंच गए हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जगह ना होने पर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 के बाहर जमा नमाजियों को लौटाया जाने लगा।
- Advertisement -
इस दौरान करीब सौ से डेढ़ सौ की संख्या में धाम के गेट के पास इकट्ठा हो गए। उनके लिए दोबारा गेट खोला गया। उन्हें प्रवेश देने के बाद यहां फोर्स बढ़ा दी गई है। अन्य किसी को अंदर जाने से रोक दिया गया है।
उधर, ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजियों को अब नमाज पढ़ने के लिए मना कर दिया गया है। मस्जिद फूल हो गई है। इसके कारण दूसरी मस्जिद में नमाज पढ़ने को अलाउंस किया गया।
अब आ रहे नमाजियों को मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोग दूसरी मस्जिद में जाने की अपील कर रहे हैं