8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

मनोज मुंतशिर ने मुगलों को बताया ‘डकैत’, तो ऋचा चड्ढा ने लगा दी क्लास

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सोशल मीडिया पर कब और किस मुद्दे पर बातचीत या बहस शुरू हो जाए, इस बारे में पुख्ता रूप से कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। हाल फिलहाल में मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर अपने एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस वीडियो के चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में मनोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में मनोज, मुगलों को डकैत कहते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में मनोज ने लिखा-  आपके पूर्वज कौन थे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सितारे मनोज के खिलाफ मैदान में उतर रहे हैं। मनोज पर नफरत फैलाने के अरोप लगा जा रहे हैं।

वीडियो में मुगलों को बताया ‘डकैत’
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक ओर जहां उन्हें विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित अन्य सितारों का समर्थन मिल रहा है तो वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। इस वीडियो में मनोज ने कहा कि देश के लोगों का ब्रेन वॉश किया गया है और देश को लूटने वाले डकैतों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया गया है, जैसे अकबर, हुमायूं और जहांगीर…।

ऋचा चड्ढा और नीरज घायवान ने किया रिएक्ट
मनोज के इस वीडियो पर ऋचा ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद खराब कविता बताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये देखने लायक नहीं है। यही नहीं ऋचा ने तो मनोज को उनका पेन नेम तक छोड़ने की सलाह दे दी। ऋचा ने कहा कि क्यों ऐसे किसी नाम से फायदा कमाते हो जिससे आपको नफरत है। बता दें कि ऋचा, मनोज के पेन नेम मुंतशिर का जिक्र कर रही थीं।ऋचा के अलावा फिल्म मसान के डायरेक्टर नीरज घायवान ने भी मनोज को जवाब दिया।

ट्विटर पर हुए ट्रेंड
गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ISupportManojMuntashir ट्रेंड हुआ, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मनोज ने लिखा, ‘कल दो बातें साबित हुईं,  1. सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं, और 2. असल ज़िन्दगी में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी सच की ताक़त झूठ से ज़्यादा है! आपके निडर समर्थन के लिए, आकाश भर आभार!’

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

3 COMMENTS

  1. Vahi to ham samjkana chahte hai ki sach samne hai andhr log dekh nahi pa rahe nahi to Myglo ko dakait bolne valon ko dikh nahi raha bharat ki value kya thi aur aaj tuchh logo ne kya bana diya hai

  2. ऋचा चड्डा मुगलों का असली चेहरा सामने आने से तुम्हें क्या तकलीफ है। क्या तुम मुगलों की dna से हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here