5.3 C
London
Wednesday, March 27, 2024

ममता बनर्जी ने भवानीपुर में किया खेला, BJP उम्मीदवार को 58,832 वोटों से हराया

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विधानसभा उप चुनावों में भबानीपुर सीट ( Bhabanipur assembly seat) से बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों के अंतर से हराया. यह जीत उनकी 2011 में मिली जीत के आंकड़े से भी बड़ी है. बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (BJP Candidate Priyanka Tibrewal) को 20 हजार से भी कम वोट हासिल हुए हैं. सीपीएम के श्रीजिब काफी पीछे रह गए. दो सीटों पर भी ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

जांगीपुर सीट से टीएमसी के जाकिर हुसैन आगे चल रहे हैं तो दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुजीत दास हैं, जबकि समशेरगंज सीट पर टीएमसी के अमीरुल इस्लाम आगे हैं. वहां भी दूसरे पायदान पर बीजेपी प्रत्याशी मिलन घोष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा सीटें टीएमसी के पास ही थीं. तीनों सीटें ममता की झोली में जाती हुई दिख रही है.

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि पार्टी प्रमुख भबानीपुर उप चुनाव में 50,000 से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगी. गुरुवार को हुए मतदान में भबानीपुर सीट पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस निर्वाचन क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता थे.

ममता बनर्जी को इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले छह महीने समाप्त होने से पहले राज्य विधानसभा में प्रवेश करने के लिए यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी था. भवानीपुर में उपचुनाव ममता बनर्जी की पार्टी के नेता शोभनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के बाद कराया गया है, जिन्होंने मुख्यमंत्री के लिए रास्ता बनाने के लिए इस्तीफा दिया था.

ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी बीजेपी के प्रत्याशी आश्रित पटनायक से 14332 वोटों से आगे हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here