पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने बंगाल का नाम बदलने और कोरोना वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ये एक सौजन्य भेंट है। हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए भी हमने प्रधानमंत्री से बात की। हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों की तुलना में बहुत कम वैक्सीन मिली है।
साथ ही ममता ने कहा कि बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो इस मामले को देखेंगे। इसके अलावा ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं और सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए।
You must log in to post a comment.