6.8 C
London
Thursday, April 18, 2024

Maharashtra: ‘धमकी मत देना, एक थप्पड़ मारूंगा, दोबारा उठ नहीं पाओगे’, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आया गुस्सा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि वे शिवसेना भवन फोड़ डालेंगे. मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन में हमला करने की इस धमकी के बाद शिवसेना के नेताओं ने खूब पलटवार किया है. भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बीच चल रही बयानबाजियों के बीच अब शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी अपने गुस्से का इज़हार किया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तक टीका-टिप्पणियां सुनने की आदत सी पड़ चुकी है. कोई तारीफ करता है तो डर लगता है. वो डायलॉग है ना, थप्पड़ से डर नहीं लगता…पर ऐसे थप्पड़ हम लेते और देते आए हैं. जितने खाए हैं, उनसे दोगुने दिए हैं. आगे भी दूंगा. इसलिए हमें थप्पड़ मारने की धमकी मत देना. एक ही थप्पड़ दूंगा कि फिर कभी उठ नहीं पाओगे ” कुछ इन शब्दों में मुख्यमंत्री  ने भाजपा नेता के हमले का जवाब दिया.

देवेंद्र फडणवीस का भी उत्तर आया

इस बीच प्रसाद लाड द्वारा दिए गए शिवसेना भवन को तोड़ने के बयान के बाद शिवसैनिकों की आक्रामक प्रतिक्रियाओं का उत्तर नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis, BJP) ने कहा, “तोड़-फोड़ करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है. प्रसाद लाड ने अपना वीडियो जारी कर इसकी सफाई भी दे दी है. हमारी ओर से यह मुद्दा खत्म हुआ है. हम किसी को बिना वजह छेड़ते नहीं. कोई हमें छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं. ”

दरअसल 31 जुलाई को दादर के भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रसाद लाड ने कहा था कि दक्षिण मध्य मुंबई में कहीं भी मोर्चा होगा तो हम जाएंगे. शिवसेना को अगर ऐसा लगता है कि हम माहीम में आए तो शिवसेना भवन फोड़ने आए हैं, तो उन्हें हमें यही कहना है कि वक़्त आया तो हम सेना भवन भी फोड़ेंगे. भाजपा नेता प्रसाद लाड के इस बयान के बाद शिवसैनिक आक्रामक हो गए थे. यहां तक कि उद्धव ठाकरे भी क्रोधित हो गए. उन्होंने भी प्रसाद लाड के उस वक्तव्य का जवाब आज (रविवार, 1 अगस्त) वरली के बीडीडी चॉल रिडेवलेपमेंट से संबंधित उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए दिया.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

मुंबई के मध्य में स्थित वरली के बीडीडी चॉल के पुनर्विकास से जुड़े प्रोजेक्ट के तहत यहां इमारतें खड़ी की जानी हैं. इसके निर्माण से जुड़े काम का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री के हाथों हुआ. इस मौके पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर इस नेक काम की शुरुआत मेरे हाथों से होगी, यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. कार्यक्रम में आते वक्त रास्ते के दोनों ओर लोग खड़े थे. इसलिए मैं गाड़ी से उतर कर चला आया. लोग फूलों की वर्षा कर रहे थे. लेकिन सच तो यह है कि इस चॉल का ऋण हम पर है. अब हम इस चॉल को टॉवर की शक्ल दे रहे हैं. लेकिन आपलोगों ने जो हमें दिया, वो ऋण हम नहीं लौटा सकते. तिलक ने कहा था, स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. लेकिन उस स्वराज में हर इंसान के पास खुद का घर होना जरूरी है. हम वही कर रहे हैं.”

मुंबई को गढ़ने में बीडीडी चॉल का बड़ा योगदान

पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ” बचपन से मेरा इस चॉल में आना-जाना रहा है. हमारे होमियोपैथी के डॉक्टर यहीं रहा करते थे. शिवसेनाप्रमुख (बालासाहेब ठाकरे) के साथ मैं यहां आया करता था. शायर साबले साब के घर जाता था. इस चॉल के ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकता. बीडीडी चॉल ने बहुत कुछ दिया है. मेरे जन्म से पहले से यहां का इतिहास है. अनेक कवि, गायक, साहित्यकार इस चॉल ने दिए हैं. अनेक क्रांतिकारियों को इसने गढ़ा है. इस चॉल की देन बड़ी है.” इन शब्दों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐतिहासिक बीडीडी चॉल के पुनर्विकास के काम का शुभारंभ किया.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here