37.1 C
Delhi
Wednesday, June 7, 2023
No menu items!

फफ्लिप्कार्ट का महालूट ऑफर! 2 हजार रुपये से कम में घर ले जाएं Oppo का यह 5G स्मार्टफोन

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग आज लगभग सभी को अच्छी लगती है. घर बैठे अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत में, एक क्लिक से ऑर्डर करना और फिर उनकी होम डिलीवरी पाना किसको पसंद नहीं आएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई सारे दिलचस्प ऑफर और डील्स जारी करती रहती हैं जिससे उन्हें कम खर्चा करके प्रोडक्ट्स को खरीदने का मौका मिल सके. आज हम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मिलने वाली कुछ बेमिसाल डील्स की बात करने जा रहे हैं.. 

2 हजार रुपये से कम में खरीदें Oppo A54s 5G

18,990 रुपये की कीमत वाले ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 5% की छूट के बाद 17,990 रुपये में ले सकते हैं. इस डील में आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें आप 11 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. अगर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इस फोन की कीमत केवल 1,740 रुपये रह जाएगी. साथ ही, 128GB के इंटर्नल स्टोरेज वाले इस फोन पर आपको 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी अगर आप इसका प्रीपेड पेमेंट करते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस डील में कई सारे बैंक ऑफर और ईएमआई के ऑप्शन शामिल हैं. 

OnePlus Y Series Smart Android TV पर पाएं भारी छूट 

- Advertisement -

वनप्लस के इस 40-इंच के फुल एचडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को आप फ्लिपकार्ट से भारी छूट पर खरीद सकते हैं. 27,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्ट टीवी पर 15% की छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत कम होकर 23,790 रुपये हो गई है. अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक और मिल जाएगा जिससे इसकी कीमत कम होकर 22,600 रुपये हो जाएगी. आप चाहें तो इसे 814 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. 

JBL के इयरबड्स पर पाएं 58% का डिस्काउंट 

JBL C100TWS ट्रू वायरलेस विद गूगल असिस्टेन्ट ब्लूटूथ हेडसेट को आप 58% के डिस्काउंट के बाद 3,299 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 7,999 रुपये है. एक साल की वॉरन्टी के साथ आने वाले इन इयरबड्स के पेमेंट के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अनलमिटेड कैशबैक भी मिलेगा और इसकी खरीद पर आपको गाना प्लस का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. 

Realme की वॉशिंग मशीन को खरीदें बेहद सस्ते में 

Realme TechLife 7.5kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन आपको 19,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में मिल रही है. अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कर डक इस्तेमाल करते हैं तो आपको 700 रुपये का डिस्काउंट और मिल जाएगा जिससे इसकी कीमत कम होकर 13,290 रुपये हो जाएगी. साथ ही, अगर आप इसे अपनी पुरानी वॉशिंग मशीन के बदले में खरीदते हैं तो आप 2,200 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. इस तरह आपको यह वॉशिंगमशीन 11,090 रुपये में मिल सकती है. 

Acer के 512GB के स्टोरेज वाले लैपटॉप को खरीदें आधी कीमत में 

Acer Aspire 7 Core i5 10th Gen Gaming Laptop की कीमत 89,999 रुपये है लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट से 52,990 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,650 रुपये की बचत और हो जाएगी और अगर आप इसे अपने पुराने लैपटॉप के बदले में खरीदते हैं तो आप 18,100 रुपये तक और बचा सकते हैं. 

इस तरह की कई सारी डील्स आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगी. आप यहां से अपनी पसंद के हर प्रोडक्ट को कम कीमत में आसानी से खरीद सकेंगे.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here