30.1 C
Delhi
Sunday, June 4, 2023
No menu items!

Afghanistan: तालिबान हुआ शांति बरकरार रखने और युद्ध समाप्त करने को तैयार! मगर रखी ये बड़ी शर्त

- Advertisement -
- Advertisement -

अफगानिस्तान (Afghanistan) में विदेशी बलों की वापसी के बाद से ही तालिबान (Taliban) लगातार देश पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. इस बार तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को सत्ता छोड़ने की सलाह तक दे डाली है. तालिबान ने कहा कि वह सत्ता पर एकाधिकार नहीं चाहता. लेकिन अफगानिस्तान में तब तक शांति नहीं हो सकती जब तक राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghanistan President) सत्ता से नहीं हट जाते और देश में बातबीच के जरिए नई सरकार नहीं बन जाती.

तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन (Suhail Shaheen) ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ इंटरव्यू में यह बात कही. शाहीन वार्ता दल के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान उस वक्त हथियार डाल देगा जब गनी की सरकार चली जाएगी और ऐसी सरकार सत्ता संभालेगी जो संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को मंजूर हो. शाहीन ने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम सत्ता पर एकाधिकार में विश्वास नहीं रखते क्योंकि कोई भी सरकार, जिसने अतीत में अफगानिस्तान में सत्ता पर एकाधिकार रखने मंशा की, वह सफल सरकार साबित नहीं हुई.

तालिबान लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच युद्ध जारी

- Advertisement -

प्रवक्ता ने इस आकलन में प्रत्यक्ष तौर पर तालिबान के खुद के पांच वर्ष के कार्यकाल को भी शामिल किया. साथ ही कहा, इसलिए हम वही फॉर्मूला दोहराना नहीं चाहते. तालिबान प्रवक्ता ने इस दौरान गनी को युद्ध को उकसाने वाला करार दिया और आरोप लगाया कि बकरीद के पर्व पर मंगलवार को उन्होंने जो भाषण दिया था उसमें उन्होंने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था. गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में तालिबान लड़ाकों और अफगानी सुरक्षा बलों के बीच युद्ध जारी है.

नई सरकार पर सहमति बने, फिर नहीं होगा युद्ध: तालिबान

पिछले सप्ताह सरकार में नबंर दो की हैसियत रखने वाले अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Abdullah Abdullah) ने दोहा में तालिबान नेताओं के साथ उच्च स्तरीय वार्ता की. इस वार्ता में बातचीत जारी रखने और नागरिकों की सुरक्षा तथा देश के ढांचे को सुरक्षित रखने पर जोर दिया गया था. शाहीन ने इस वार्ता को अच्छी शुरुआत बताया. साथ ही कहा कि सरकार का लगातार संघर्ष विराम की मांग करना, वह भी गनी के सत्ता में रहते हुए, तालिबान से आत्मसमर्पण की मांग करने के बराबर है. उन्होंने कहा, वे सामंजस्य नहीं चाहते, वे आत्मसमर्पण चाहते हैं. उन्होंने कहा संघर्ष विराम से पहले नयी सरकार पर सहमति बने जो हमें और अन्य अफगानियों को स्वीकार्य हो और फिर कोई युद्ध नहीं होगा.

नई सरकार में मिलेंगे महिलाओं को अधिकार

सुहैल शाहीन ने कहा कि इस नयी सरकार के तहत महिलाओं को काम करने, स्कूल जाने और राजनीति में भाग लेने की अनुमति होगी. लेकिन उन्हें हिजाब या सिर पर स्कार्फ लगाना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को घरों से निकलने के लिए अपने साथ किसी पुरुष रिश्तेदार की आवश्यकता नहीं होगी, और तालिबान कमांडरों के आदेश हैं कि नए कब्जे वाले जिलों में विश्वविद्यालय, स्कूल और बाजार पहले की तरह संचालित हों, जिसमें महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी भी शामिल है.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here