लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कथित तौर पर एक कार्यक्रम रद करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने बुधवार को सपना के खिलाफ वारंट जारी कर पुलिस को इस पर 22 नवंबर तक कार्रवाई करने आदेश दिया है, जो मामले की सुनवाई की अगली तारीख है।
कोर्ट ने लिया सख्त एक्शन
अदालत इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ मामले में आरोप तय करने के लिए तैयार है जिसके लिए आरोपी की उपस्थिति आवश्यक है। चौधरी ने पहले भी अदालत का रुख किया था जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर रद करने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
यह है पूरा मामला
बता दें सपना चौधरी के खिलाफ 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। सपना ने 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में डांस शो में आने के लिए पैसे लिए थे मगर वह बाद में नहीं आ सकी। एफआईआर में कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इबाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का भी नाम है। कार्यक्रम का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचा गया था। उनकी कीमत 300 रुपये थी। हजारों लोग प्रदर्शन देखने के लिए आए थे, लेकिन जब चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आए, तो भीड़ ने मौके पर हंगामा किया। लोगों के पैसे भी कथित तौर पर उन्हें वापस नहीं किए गए थे।
You must log in to post a comment.