नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला काजी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते की शादी कराई। योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा सैय्यदैन हमीद ने रहमान और उर्सिला अली का निकाह पूरा कराने के लिए काजी की भूमिका निभाई।
हमीद ने एक बयान में कहा, ‘‘हमीद ने काजी के रूप में रस्में निभाई, जहां निकाहनामा में निर्धारित शर्तें मुस्लिम महिला मंच के तत्वावधान में तैयार की गई थीं। दूल्हे की परदादी बेगम सईदा खुर्शीद इस संगठन की संस्थापक अध्यक्ष थीं।’
- Advertisement -
डॉ. सैयदा सैयदैन हमीद ने बताया, “मैंने 2007 में लखनऊ में पहली बार निकाह पढ़वाया था और उसके बाद मैं 17-18 निकाह पढ़वा चुकी हूं। कुरान शरीफ में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि निकाह मर्द पढ़ाए या औरत।