8.2 C
London
Friday, March 29, 2024

KBC 13: हुसैन ने जीता 50 लाख रुपए, अब क्या दे पाएंगे 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब?

Kaun Banega Crorepati 13: हुसैन 50 लाख जीतने के बाद कितनी रकम जीतने में कामयाब होते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. हुसैन अगर एक करोड़ जीतते हैं तो ऐसा करने वाले वो शो के दूसरे कंटेस्टेंट होंगे

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ में करोड़पति बनने का सपना लेकर कई लोग आते हैं. कई लोग इसमें मोटी धनराशी जीतते भी हैं, लेकिन एक करोड़ के सवाल तक कम ही लोग पहुंच पाते हैं. अब चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है शायद ‘केबीसी 13’ को अगला करोड़पति भी मिल सकता है. इस प्रोमो में एक प्रतिभागी हुसैन (Hussain) को 50 लाख रुपए जीतते हुए और इसे सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है.

50 लाख जीतने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक करोड़ का सवाल पूछते हुए नजर आएंगे, हालांकि इस प्रोमो में 50 लाख का सवाल क्या था, ये नहीं दिखाया गया है. उन्हें 50 लाख जीतते हुए और सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है. चैनल ने कैप्शन में लिखा- ‘कल रात देखिए कि कैसे हमारे कंटेस्टेंट हुसैन अपनी मेहनत से 50 लाख रुपये जीत लेते हैं, पर क्या अब वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे.’

अमिताभ बच्चन को प्रोमो में हुसैन बताते हैं कि वो शो में जीती हुई रकम से घर खरीदना चाहते हैं. आपको बता दें कि शो में अब तक सिर्फ हिमांशी ही एक करोड़ जीत पाई हैं. उन्होंने जैकपॉट के सवाल को भी लिया था, लेकिन एक करोड़ जीतने में सफल हुई थीं.

एक लीडिंग डेली से बात करते हुए हिमांशी ने कहा था, ‘सिर्फ अमिताभ की उपस्थिति और उनकी आवाज सुनने से कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है. हमने सुना था कि वो बहुत ही विनम्र हैं, लेकिन हमने सच में महसूस किया कि वो कितने जमीन से जुड़े शख्स हैं. उन्होंने खुद मुझे पानी और टिशू ऑफर किया. मैं हमेशा ये याद रखूंगी. उन्होंने मुझे बहुत ही स्पेशल महसूस कराया. यहां तक कि मेरे मम्मी पापा ने भी आदर शो पर महसूस किया.’

बहरहाल, हुसैन 50 लाख जीतने के बाद कितनी रकम जीतने में कामयाब होते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. हुसैन अगर एक करोड़ जीतते हैं तो ऐसा करने वाले वो शो के दूसरे कंटेस्टेंट होंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here