4.6 C
London
Thursday, April 18, 2024

कश्मीर मसले कि वजह से इल्कर अइसी ने किया एयर इंडिया का सीईओ और एमडी बनने से इंकार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. एयर इंडिया (Air India) के एमडी और सीईओ के लिए नामित किए गए इल्कर अइसी (Ilker Ayci) ने इस भूमिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. ब्लूमबर्गी की एक रिपोर्ट में इल्कर अइसी द्वारा तुर्की में एक ई-मेल की गई प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार अइसी ने अपने बयान में कहा, “मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि इस तरह के नैरेटिव के साये की स्थिति में यह पद स्वीकार करना संभव या सम्मानजनक निर्णय नहीं होगा.” गौरतलब है कि उनकी नियुक्ति गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी के अधीन थी और उनके 1 अप्रैल को या उससे पहले ड्यूटी पर आने की उम्मीद थी.

बता दें कि इल्कर अइसी (Ilker Ayci) पर पाकिस्तान और अल कायदा से संबंध होने के आरोप लगे थे. अइसी ने कहा कि भारतीय मीडिया में उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए जा रहे थे. वहीं RSS से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने इस फैसले को लेकर एयर इंडिया की आलोचना की थी.

अइसी करीब दो दशक पहले एर्दोआन के एडवाइजर रहे थे. तब एर्दोआन इस्तांबुल के मेयर थे. नवंबर 2018 में जब अइसी की शादी हुई थी तो उसमें एर्दोआन ने भी शिरकत की थी. एर्दोआन ने कश्मीर मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान का समर्थन किया है. वह कई बार कह चुके हैं कि कश्मीर मामले पर तुर्की हमेशा पाकिस्तान का साथ देगा.

एर्दोआन तो कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से भी कर चुके हैं और भारत पर कश्मीर में अत्याचार के आरोप भी लगाते रहे हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here