28.1 C
Delhi
Sunday, June 4, 2023
No menu items!

जस्टिन बीबर ने रोजा को ‘बेवकूफी’ बताया, गौहर खान के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लतेड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -

मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने बीते दिन ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इस बयानबाजी में उनकी पत्नी हैली बीबर भी उनका साथ देती नजर आईं। दरअसल, जस्टिन और हैली ने रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी बता दिया। इसे जानने के बाद ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान उनकी क्लास लगाती देखी गईं। वहीं, अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर का भी नाम जुड़ गया है, एक्ट्रेस ने जस्टिन और हैली को खूब खरी-खोटी सुनाई है। 

आयशा ओमर की जस्टिन बीबर को लताड़ 

- Advertisement -

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए नॉलेज बढ़ाने की हिदायत दे दी। एक्ट्रेस ने जस्टिन-हैली को सबक सिखाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया, इस पर आयशा ने लिखा, ‘फिजिकल और मेंटल हेल्थ के अलावा टॉप साइंटिस्ट और डॉक्टर्स फास्ट रखने के फायदे गिनवा रहे हैं। फास्ट रखने से सेल्स रिजनरेट होते हैं, उम्र तेजी से नहीं बढ़ती है और बाकी कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। उन्हें ट्रोल करने से अच्छा है कि हमें उन्हें वीडियोज या आर्टिकल भेजनी चाहिए, ताकि उन्हें जानकारी मिले।’

AdChoices

Amar Ujalaअनुसरण करें

Ayesha Omar: रोजा को ‘बेवकूफी’ बता बुरे फंसे जस्टिन बीबर, गौहर खान के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई क्लास

रुपाली रामा जायसवाल द्वारा स्टोरी • बीता हुआ कल 12:25 pm

मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने बीते दिन ऐसा बयान दे दिया जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इस बयानबाजी में उनकी पत्नी हैली बीबर भी उनका साथ देती नजर आईं। दरअसल, जस्टिन और हैली ने रमजान के महीने में रोजा रखने को बेवकूफी बता दिया। इसे जानने के बाद ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान उनकी क्लास लगाती देखी गईं। वहीं, अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर का भी नाम जुड़ गया है, एक्ट्रेस ने जस्टिन और हैली को खूब खरी-खोटी सुनाई है। 

आयशा ओमर की जस्टिन बीबर को लताड़ 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए नॉलेज बढ़ाने की हिदायत दे दी। एक्ट्रेस ने जस्टिन-हैली को सबक सिखाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया, इस पर आयशा ने लिखा, ‘फिजिकल और मेंटल हेल्थ के अलावा टॉप साइंटिस्ट और डॉक्टर्स फास्ट रखने के फायदे गिनवा रहे हैं। फास्ट रखने से सेल्स रिजनरेट होते हैं, उम्र तेजी से नहीं बढ़ती है और बाकी कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। उन्हें ट्रोल करने से अच्छा है कि हमें उन्हें वीडियोज या आर्टिकल भेजनी चाहिए, ताकि उन्हें जानकारी मिले।’

गौहर खान भी लगा चुकी हैं क्लास

गौरतलब हो कि ‘तांडव’ एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट जारी कर जस्टिन-हैली को लताड़ लगाई थी। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘जस्टिन और हैली रमजान में रोजा रखने का मजाक बना रहे हैं। इससे साबित होता है कि वे बेवकूफ हैं। काश उन्हें इससे मिल रहे फायदे के बारे में पता होता। उन्हें अपनी बात रखने की अक्ल होनी चाहिए।’

जस्टिन और हैली बीबर के रोजा को मूर्खता कहने पर गौहर खान का पलटवार, कहा- साइंस नहीं पता

जस्टिन-हैली बीबर का विवादित बयान

बता दें कि यह पूरा मुद्दा जस्टिन और हैली बीबर के एक बयान से शुरू हुआ। जस्टिन ने कहा था कि भूखे रहने से जरूरी न्यूट्रिशियन नहीं मिलते हैं। वहीं, हैली ने कहा था कि उन्हें मोबाइल या टीवी बंद करना समझ आता है लेकिन भूखे रहना नहीं। हैली ने इसे सेंसलेस बताया था। रमजान के महीने में जस्टिन-हैली का यह बयान आग की तरह फैल गया और दोनों ट्रोल्स का शिकार होने लग गए। 

By Ahsan Ali

- Advertisement -
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img