4.5 C
London
Thursday, April 25, 2024

अब नहीं धोने पड़ेंगे हाथो से घिस-घिसकर कपड़े! बाल्टी बन जाएगी वाशिंग मशीन, कीमत भी काफी कम 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हर घर में कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन (Washing Machine) होती है. कपड़ों को मिनटों में चकाचक करने के लिए वॉशिंग मशीन सबसे बेस्ट है.

लेकिन जो लोग अकेले रहत हैं या दूसरे शहर में जॉब करते हैं, वो वॉशिंग मशीन खरीदने की बजाय हाथ से ही कपड़े धोते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार प्रोडक्ट है. जो आपका काम आसान बना देगा. आज हम आपको पोर्टेबल वॉशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालटी के साइज में आती है. ये Washing Machine सस्ती होने के साथ-साथ पोर्टेबल और बेहद छोटी भी हैं और इन्हें बिना किसी झंझट के इस्तेमाल किया जा सकता है.

बाल्टी के साइज की Washing Machine

Hilton 3 kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine एक बाल्टी जितनी छोटी है और इसे आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. ये सेमी-ऑटोमैटिक Washing Machine 3 किलो की कपैसिटी के साथ आती है और एक बार में इसमें आप पांच से छह कपड़े धो सकते हैं.

कीमत भी काफी कम

इसमें आपको एक खास स्पिनर अटैचमेंट भी दिया जाता है जिसे आप कपड़ों को सुखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आसानी से प्लग-इन करके इस्तेमाल किया जा सकता है, ये बेहद हल्की है और इसमें ऑटोमैटिक पावर ऑफ की भी सुविधा है. इस तरह, ये बिजली भी बचाती है. ड्राइअर बास्केट के साथ आने वाली इस Washing Machine की कीमत वैसे 5,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर Amazon से इसे 4,590 रुपये में खरीदा जा सकता है.

टिफिन जितनी छोटी हो जाती है ये Foldable Washing Machine

Amazon पर आपको एक और बेहद अनोखी Washing Machine मिल जाएगी जिसे आप इस्तेमाल करने के बाद फोल्ड करके रख सकते हैं. Openja Mini Foldable Portable Washing Machine एक ऐसी Washing Machine है जिसे यूज करने के बाद टिफिन जितना छोटा करके अलमारी में रख सकते हैं. ये यूएसबी (USB) पावर्ड, टॉप लोड वाली ऑटोमैटिक Washing Machine है जो 10 मिनट में कपड़ों को धो देती है. ये बिजली और पानी, दोनों की बचत करती है. ऐसे कई सारे और पोर्टेबल Washing Machine के ऑप्शन्स आपको Amazon पर मिल जाएंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here