7.2 C
London
Thursday, April 25, 2024

ईरानी पहलवान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया अजरबेजान के पहलवान हाजी अलिव से हारे

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

टोक्यो: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) ओलंपिक सेमीफाइनल में अजरबेजान के हाजी अलीव से 5-12 से हारे. अलीव तीन बार के विश्व चैंपियन और रियो खेलों के कांस्य विजेता हैं. अब पूनिया कांस्य पदक के लिये खेलेंगे. सुबह से ये आज पहलवान बजरंग का तीसरा मैच था.

बता दें कि कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ शुक्रवार को 65 किग्रा भार वर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.

ईरान के पहलवान ने पहले पीरियड में एक अंक जुटाकर बजरंग पर बढ़त बना ली. इस पीरियड में ज्यादातर समय बजरंग घियासी की रक्षात्मक खेल को मात नहीं दे सके. इस दौरान घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर मजबूत पकड़ बना ली थी.

दूसरे पीरियड के आखिरी क्षणों में भी घियासी ने बजरंग के दायें पैर पर फिर से मजबूत पकड़ बनाने में सफल रहे लेकिन भारतीय पहलवान ने शानदार कौशल का परिचय दिया और वह इससे बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने इसके बाद घियासी को चित कर जीत दर्ज की.

बजरंग ने इससे पहले किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी.

ओलंपिक खेलों के अपने पहले मुकाबले के शुरुआती पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटाकर स्कोर बराबर कर दिया.

बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया.

बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here